16 जनवरी से 15 फरवरी तक उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी. इस संबंध में बोर्ड के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है. साथ ही उत्तराखंड बोर्ड फरवरी के अंत तक लिखित परीक्षा शुरू करने की योजना बना रहा है. परीक्षाओं के संबंध में जानकारी देते हुए उत्तराखंड बोर्ड के अपर सचिव विनोद प्रसाद ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी. प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2024 का अवकाश कैलेंडर जारी होते ही बोर्ड परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी जाएगी.