उत्तराखंड

बधाई दीजिए: उत्तराखंड के रोहित ने UPPSC EXAM में हासिल की 1st रैंक, पहले ही प्रयास में मिली सफलता

हल्द्वानी के रोहित भट्ट जिन्होंने उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की ओर से 2021 में आयोजित इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा में डंका बजा दिया है.

उत्तराखंड के होनहार युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार सफलता हासिल कर रहे हैं, ऐसे ही होनहार युवा हैं. हल्द्वानी के रोहित भट्ट जिन्होंने उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की ओर से 2021 में आयोजित इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा में डंका बजा दिया है. महज 22 साल की उम्र में पहले ही प्रयास में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. आपको बता दें की मूल रूप से नैनीताल जिले के ओखलकांडा और हाल निवासी कठघरिया रोहित बचपन से ही पढाई में होनहार थे. उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडियट की पढ़ाई द मास्टर स्कूल हल्द्वानी से की है.

जिसके बाद उन्होंने पंतनगर विश्वविधालय से एग्रीकल्चर में बीटेक किया. बीटेक करने के साथ–साथ उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करते रहे इसी का नतीजा रहा की उन्होने पहले ही प्रयास में (UPPSC) जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में एरिगेशन विभाग में उन्हें पहला स्थान मिला है. वर्तमान में वह पंतनगर विश्वविधालय से एमटेक कर रहे हैं. उन्होने अपनी इस सफलता का श्रेय माता – पिता और अपने गुरुजनों को दिया है. रोहित बताते हैं उन्होंने सोशल मिडिया से दूरी बनाई रखी, और वह प्रतिदिन लगभग आठ घंटे पढ़ाई करते थे. रोहित के पिता नैनीताल कोऑपरेटिव बैंक में नौकरी करते हैं जबकि उनकी माता ग्रहणी है. उनकी इस कामयाबी पर उनके गृह क्षेत्र में भी ख़ुशी का माहौल है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: दहेज के लिए पति की हैवानियत, पत्नी को बेरहमी से पीटा..फिर घर से निकाला
Back to top button